Pages

फरिश्ते अल्लाह तआला के मखलूक हैं

फरिश्ते अल्लाह तआला के मखलूक हैं

Feel The Emaan
फरिश्ते अल्लाह ताला के मखलूक हैं जो नूर से पैदा हुए हैं वह हमारी नजरों से गायब हैं कभी अल्लाह ताला की नाफरमानी नहीं करते हैं अल्लााह तआला ने
उनको मुख्तलिफ कामों पर लगाा रखा। वाह हर वक्त उन्हीं कामों में लगे रहते हैं फरिश्ते बेशुमार हैं उनकी सही तादाद अल्लाह ताला ही को मालूम है उनमें चार फरिश्ते मशहूर हैंं  पहला 1 हजरत जिब्राइल अलैहिस्सलाम जो अल्लाह की किताबें और अहकामात पैगंबरों के पास लाते थे। दूसरा 2 हजरत इब्राहीम अलैहिस्सलाम जो कयामत में अल्लाह तआला के हुक्म से सुर फुकेंगे। जिससे सारी इंसानियत खत्म हो जाएगी।  तीसरा 3 हजरत मिकाईल अलैहिस्सलाम जो बारिश का इंतजाम करने और मखलूक को रोजी पहुंचाने पर मुकर्रर हैं।  चौथा 4 हजरत इजरायल अलैहिस्सलाम जो मखलूूक की जान निकालने पर मुकर्रर हैं उसी तरह उनकेे अलावा भी बहुत सारे फरिश्ते हैंं जो अल्लाह तआला की हम्दो सना और उनकी पाकी बयान करने मेंं लगे हैं।

जमीन और आसमान को अल्लाह ताला ही ने पैदा किया।




जमीन और आसमान को अल्लाह ताला ही ने पैदा किया।

Feel the Emaan

अल्लाह ताला ने पूरी कायनात और उसकी तमाम चीजों को बेमिसाल पैदा किया है। और करीम में जमीन ओ आसमान की पैदाइश का तस्करा कई जगह आया है ।और बाज जगह सराहतन के साथ मजकोर है, के किस को कितने दिनों में पैदा किया है ।उन तमाम आएतों को सामने रखने के बाद पता चलता है कि पहले जमीन का मादा तैयार किया गया। और वह अभी उसी हालत में था कि आसमान के मादे को धुऐं की शक्ल में बनाया गया। फिर जमीन को मौजूदा शक्ल सूरत पर फैलाया गया। और साथ ही उसकी तमाम चीजें पैदा की गई । उसके बाद सातों आसमान को बनाया गया। उस तरह जमीनों व आसमान और उनके दरमियान की चीजें वजूद में आई यह सारा काम कुल 6 दिन में मुकम्मल हो गया। खुद अल्लाह ताअला और इनमें फरमाता है हमने ही जमीनों
आसमान और उनके दरमियान की चीजों को 6 दिन में पैदा किया और हमें उनकी पैदाइश में थकन का कोई एहसास भी ना हुआ। ( सुरा काफी, 38)।


निर्देश:

अल्लाह ताला कहते हैं कि देखो मेरे बंदे मैंने 6 दिन में इस दुनिया को मुकम्मल बना दिया और मुझे थकन का एहसास भी नहीं हुआ अब बताओ की है कोई बनाने वाला मेरे जैसा अगर नहीं है तो मुझको क्यों भूल गए। मैं ही हूं सबको जिंदगी देने वाला मारने और जलाने वाला और फिर दोबारा जिंदा करने वाला।

अल्लाह तआला ने आसमान को पैदा किया।

अल्लाह तआला ने आसमान को पैदा किया।


Feel The Emaan:-

अल्लाह की कुदरत:

अल्लाह तआला ने हमारे ऊपर मजबूत आसमान बनाया ।रोशनी के लिए उसमें चांद सूरज और चमकदार सितारे बनाएं ,और उसी ने बगैर सहारे के उसको जमीन पर गिरने से रोक रखा है जब के इंसान हल्की सी चीज को भी अपने ऊपर बगैर सहारे के रोक नहीं सकता मगर अल्लाह ताला ने हजारों साल से आसमान को बगैर सहारे उनके कैसे रोक रखा है अल्लाह ताला का यह जबरदस्त कुदरत का इजहार किया और लोगों को उसमें गौर फिक्र करने की दावत देते हुए फरमाया। क्या वह नहीं देखते कि आसमान को मैंने बगैर के कैसे बुलंद किया है।


निर्देश:-
अगर हम बिल्डिंग बनाते हैं और उसमें कई किस्म का पिलर की जरूरत पड़ती है ।उसमें अलग अलग कॉलम और बीम बनाया जाता है लेकिन यहां पर गौर  फिक्र करने की बात यह है कि अल्लाह तआला ने आसमान बनाया। क्या आप लोगों ने कभी देखा है कि अल्लाह ताला ने उसमें पिलर बनाया हो कॉलम बनाया हो ऐसा हो ही नहीं सकता है इसलिए अल्लाह कहा मैं ही हूं आसमान को बनाने वाला और मुझे थकन का एहसास भी नहीं हुआ। 

और यही चीज इंसान अपने ऊपर सीमेंट का बोरा अपने ऊपर रखता है और बिल्डिंग के ऊपर पहुंचाता है तो उसको दर्द का और थकान का एहसास होता है लेकिन अल्लाह तआला आसमान को जिसको पैदा किया। उसमें कोई थकान का एहसास नहीं हुआ।