Pages

अल्लाह तआला ने सबसे पहले दुनिया में कलम (Pen) को पैदा किया।

अल्लाह तआला ने सबसे पहले दुनिया में कलम (Pen) को पैदा किया।

Feel The Emaan ,

अल्लाह तआला हमेशा से है और हमेशा बाकी रहेगा हर चीज को अल्लाह तआला ही ने पैदा किया और 1 दिन उसी के हुक्म से सारी कायनात खत्म हो जाएगी और कुरान पाक में अल्लाह तआला फरमाता है कि हर चीज खत्म हो जाएगी और सिर्फ आपकी इज्जत वह बुजुर्ग ई वाले रब की जात बाकी रहेगी। हजरत ओबादा बिन सामित रजि अल्लाह ताला अनहो बयान करते हैं कि रसूलुल्लाह सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम ने फरमाया इस दुनिया की तमाम चीजों में सबसे पहले अल्लाह ताला ने कलम को पैदा फरमाया और उस कलम को अललाह पाक लिखने का हुक्म दिया तो उस कलम ने अर्ज किया है,  ए मेरे रब मैं क्या लिखूं ?अल्लाह ताला ने उस से कयामत तक की पूरी कायनात की तकदीर के बारे में लिखने का हुक्म दिया फिर उसने उस वक्त से  कयामत  तक होने वाली तमाम चीजों को लिख दिया। एक दूसरी हदीस में रसूलुल्लाह सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम ने फरमाया अल्लाह ताला मखलुक की तकदीर को जमीन आसमान की पैदाइश से 50000 साल पहले लिख चुका है उस वक्त से कयामत तक दुनिया में जो कुछ होता है या होगा उन चीजों को बहूकुम खुदावंदी पहले ही लिख चुका है। 


निर्देश-

ए इन्सान क्या तुम्हें पता नहीं के अल्लाह तआला ने एक कलम में वजुद बखशा और अल्लाह पाक ने जैसे ही कलम को हुकम दिया। इस दुनिया के चीजों के बारे में लिखो यानी पूरब से पश्चिम दक्षिण से उत्तर जमीन और आसमान में जो कुछ भी है उसकी तकदीर के बारे में लिखो। ए इंसान तुम्हें किस बात का गुरूर है तुम नहीं देखते कि कि मैंने एक छोटी सी चीज को पैदा किया और मैंने उसके जरिए से जमीन और आसमान पूरब से पश्चिम और दक्षिण से उत्तर उसकी तकदीर के बारे में लिखने का हुक्म दिया इसके बीच जो कुछ है वह सब अल्लाह ताआला के मखलुक  हैं और हम सबको अपने रब के पास वापस जाना है।